Punjab News: PAK की साजिश नाकाम: स्वर्ण मंदिर पर हमले की योजना सेना ने ऐसे विफल की
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों को समय रहते रोककर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और पंजाब के अन्य शहरों को बचाया;
Punjab News: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर समेत पंजाब के कई धार्मिक और नागरिक ठिकानों पर किए गए संभावित मिसाइल और ड्रोन हमलों को विफल कर दिया। सेना की तत्परता और आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया। सेना ने मलबे के साथ सबूत पेश करते हुए बताया कि कैसे दुश्मन को हर मोर्चे पर जवाब दिया गया।
PAK का टारगेट था स्वर्ण मंदिर और पंजाब के बड़े शहर
भारतीय सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की नापाक मंशा को उजागर करते हुए बताया कि कैसे पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर समेत पंजाब के अन्य शहरों को निशाना बनाने की साजिश रची थी। लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों की सतर्कता से यह हमला हवा में ही विफल कर दिया गया।
Punjab News: 22 अप्रैल से शुरू हुई थी कार्रवाई की पृष्ठभूमि
15 इन्फैंट्री डिवीजन के GOC मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने जानकारी दी कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने अपने प्रशिक्षित आतंकियों से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में विदेशी और भारतीय पर्यटकों पर हमला करवाया था। इसके बाद पूरे देश में उपजे गुस्से के बीच भारत ने एक संगठित जवाब के रूप में ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की।
आतंकी ठिकानों पर ही हुई जवाबी कार्रवाई
मेजर जनरल शेषाद्रि ने साफ किया कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया, किसी आम नागरिक या धार्मिक स्थल को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना ने 7 मई की रात को भारत के धार्मिक स्थलों, खासकर स्वर्ण मंदिर पर हमला करने की योजना बनाई थी।
Punjab News: वायु रक्षा प्रणालियों ने बचाया स्वर्ण मंदिर
भारत को जैसे ही इस साजिश की ठोस सूचना मिली, सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आकाश मिसाइल सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन को तैनात किया। इस तैनाती का परिणाम यह रहा कि पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन भारतीय सीमा में घुसते ही हवा में नष्ट कर दिए गए और स्वर्ण मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
पाकिस्तान को चेतावनी: अगला चरण और भी निर्णायक होगा
मेजर जनरल ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर वह भविष्य में आतंकियों के जरिए कोई हरकत करता है तो इसका परिणाम गंभीर होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी केवल स्थगित हुआ है, समाप्त नहीं। इसका अगला चरण और भी व्यापक और निर्णायक होगा।
Punjab News: भारतीय सेना की तैयारी हर मोर्चे पर मजबूत
सेना द्वारा मीडिया को दिखाए गए मिसाइल और ड्रोन के मलबे इस बात का प्रमाण हैं कि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेजर जनरल शेषाद्रि ने कहा कि भारतीय सेना आतंकियों को सटीकता से निशाना बनाती है, जबकि पाकिस्तान की सेना बेकसूर नागरिक इलाकों को टारगेट करती है, जो उसकी कायरता को दर्शाता है।
सीमा पर तैनात जवानों का भरोसा: देश की ओर आंख उठाने वालों को मिलेगा करारा जवाब
एक भारतीय जवान ने बताया, "8-9 मई की रात दुश्मन ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन हमारी मुस्तैद फायरिंग ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। सुबह तक उन्होंने अपनी चौकी पर सफेद झंडा लहरा दिया। जब तक हम सीमा पर हैं, कोई भी भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता।"