Indo Pak News Today: 1971 के बाद नौसेना का सबसे बड़ा हमला: आईएनएस विक्रांत से कराची बंदरगाह तबाह
ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में भारत का जोरदार पलटवार, थल, वायु और नौसेना तीनों मोर्चों पर सक्रिय;
Indo Pak News Today: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने 1971 के युद्ध के बाद पहली बार कराची पर हमला किया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों पर किए गए असफल हमले के जवाब में भारत ने कराची बंदरगाह समेत पाकिस्तान के कई शहरों पर करारा प्रहार किया। आईएनएस विक्रांत ने समुद्र से कराची को निशाना बनाया, जबकि वायुसेना और थल सेना ने भी संयुक्त अभियान चलाया।
पाकिस्तान ने रातभर किए हमले, भारत की एयर डिफेंस ने किए नाकाम
गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, जो पूरी तरह से नाकाम रही। पाकिस्तान ने ड्रोन, मिसाइल और लड़ाकू विमानों के जरिए जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन भारतीय वायुसेना ने एस-400 और आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से इन हमलों को नाकाम कर दिया।
Indo Pak News Today: भारत का जवाब: सात पाक शहरों पर एक साथ हमला
भारत ने पाकिस्तान के दुस्साहस का करारा जवाब देते हुए लाहौर, इस्लामाबाद, सियालकोट, पेशावर समेत सात शहरों पर एक साथ हमला किया। वायुसेना और थल सेना के साथ अब नौसेना भी पूरी तरह मोर्चे पर है।
कराची पर समुद्र से हमला, बंदरगाह तबाह
भारतीय नौसेना ने 1971 के बाद पहली बार सीधा हमला कर मोर्चा खोला। आईएनएस विक्रांत ने अरब सागर से कराची बंदरगाह पर मिसाइलें दागीं, जिससे बंदरगाह पूरी तरह तबाह हो गया। कोलकाता श्रेणी के विध्वंसक पोत से भी हमला किया गया।
Indo Pak News Today: भारतीय वायुसेना ने गिराए चार पाकिस्तानी लड़ाकू विमान
पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए भारत ने दो एफ-16 और दो जेएफ-17 विमान मार गिराए। एफ-16 को जैसलमेर में और अन्य विमानों को अखनूर में गिराया गया। पकड़े गए दो पाकिस्तानी पायलटों को हिरासत में लिया गया है।
एस-400 और आकाश सिस्टम से पाकिस्तानी मिसाइलें और ड्रोन ध्वस्त
भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से छोड़ी गई आठ मिसाइलें और 30 से अधिक ड्रोन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिए। दो ड्रोन जम्मू यूनिवर्सिटी के पास और एक मिसाइल सांबा सेक्टर में गिरी।
Indo Pak News Today: ब्लैकआउट के बीच सेना अलर्ट पर
हमले के बाद जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, जैसलमेर और भुज में सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट कर दिया गया है। भारतीय सेनाएं अब पूरी तरह सतर्क हैं और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को चौतरफा घेर रही हैं।