India Pakistan Tensions: भारत-पाक तनाव के बीच हाईलेवल बैठकों की बाढ़
भारत ने पाकिस्तान को जवाबी हमले में पहुंचाया बड़ा नुकसान, हाईलेवल सुरक्षा बैठकें जारी, बॉर्डर पर सेना अलर्ट पर;
India Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए कई शहरों पर मिसाइलें दागीं। इसके बाद से देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और दिल्ली से लेकर सीमावर्ती राज्यों तक हाईलेवल बैठकें हो रही हैं। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोभाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम किया है।
1. NSA डोभाल की पीएम से मुलाकात की संभावना
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं। इस दौरान वे सीमा पर बने हालात और बीती रात के ऑपरेशन की जानकारी देंगे।
2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अहम बैठक
रक्षा मंत्री आज तीनों सेना प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ मीटिंग करेंगे। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
3. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी
रक्षा और विदेश मंत्रालय आज संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, जिसमें भारत के जवाबी ऑपरेशन की जानकारी दी जाएगी।
4. महाराष्ट्र में फडणवीस की समीक्षा बैठक
सीमावर्ती राज्यों के साथ ही महाराष्ट्र भी अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज एक हाईलेवल सुरक्षा बैठक बुलाई है। नौसेना द्वारा तटीय इलाकों में मछुआरों से बातचीत की गई है और बोट्स का सर्वे किया जाएगा।
5. जम्मू का दौरा करेंगे उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज जम्मू का दौरा करेंगे। वे पाकिस्तान की ओर से की गई नाकाम हमलों के बाद हालात का जायजा लेंगे।
6. उरी में फिर पाक की फायरिंग
आज सुबह उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर गोलीबारी की गई। अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
7. राजस्थान में सीएम ने रद्द की छुट्टियां
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की। सीमावर्ती जिलों में अलर्ट बढ़ाया गया है और सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मुख्यालय में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।
8. सलाल डैम के तीन गेट खोले गए
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के तीन गेट खोल दिए गए हैं। इससे पाकिस्तान को जलस्तर के रूप में बड़ा नुकसान हो सकता है।
9. अमृतसर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा
ACP यादविंदर सिंह के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। केवल अधिकृत कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति है।
10. सीमावर्ती गांवों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा
जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। यह कार्रवाई सेना और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में हो रही है।