Hindustan Reality

Monday, 01 September, 2025

Una News Today : बंगाणा के छोटू मोहम्मद नौकरी छोड़ कर रहे खेती, कमाई में बढ़ोतरी

Una News Today: Chhotu Mohammad of Bangana has left his job and is doing farming, income has increased

By: Hindustan Reality

Una News Today | जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल की बैरियां पंचायत के छोटू मोहम्मद पहले एक फैक्ट्री में काम करते थे, लेकिन उस वेतन से अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करना उनके लिए असंभव था। नतीजतन, उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपने खेत पर प्राकृतिक रूप से गेहूं और मक्का उगाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उन्होंने खेती से पैसे कमाने शुरू कर दिए। Una News Today इसके बाद छोटू मोहम्मद ने 2022-2023 में जालंधर के एक पंजाबी किसान से उच्च गुणवत्ता वाले आलू के बीज का उपयोग करके आलू उगाना शुरू किया।

छोटू मोहम्मद की अच्छी कमाई हो रही है, क्योंकि आज इलाहाबाद और अजमेर के व्यापारी उनकी आलू की फसल खरीदने के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं। छोटू मोहम्मद के अनुसार, आलू की फसल से सभी लागतें घटाने के बाद 50,000 डॉलर की आय होती है। वहीं, मक्का और गेहूं की फसल की बिक्री से 40-45 हजार डॉलर की कमाई होती है। छोटू मोहम्मद ने कृषि एवं बागवानी विभाग से सब्सिडी के आधार पर स्प्रे पंप उपलब्ध कराने को कहा है

उपमंडल बंगाणा के कृषि विभाग विशेषज्ञ डॉ. सतपाल धीमान के अनुसार छोटू मोहम्मद एक मेहनती किसान हैं। कृषि कार्यों के लिए पानी की पाइपें और टुल्लू पंप लगाने के लिए विभाग की ओर से उन्हें सब्सिडी मिली है। पेट्रोल स्प्रे पंप को भी उचित सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ें – Shimla News Today : HRTC कर्मचारियों को 28 को मिलेगा वेतन, जानिये CM सुक्खू के ये ऐलान…..

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

अन्य खबरें

Related Posts