Una News : गुप्त सूचना मिलने पर मारा छापा, 2 युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Una News: Raid conducted on receiving secret information, 2 youths arrested with chitta

Una News | शहर के वार्ड नंबर 4 में एक घर पर पुलिस ने छापा मारा तो 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने इस घर में किराए पर रह रहे एक युवक और उसके साथी को हिरासत में लिया। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के वार्ड नंबर 4 के विकास नगर में अमना गुलेरिया के घर पर छापा मारा। Una News पुलिस के घर के मुख्य गेट पर पहुंचते ही एक युवक सामने आया जिसने खुद को इंदिरा नगर नंगल निवासी सुमित बताया। जब उससे घर के अन्य सदस्यों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह और उसका दोस्त यश जो नंगल में रहता है, ही घर में हैं।

पुलिस ने घर की जांच की तो कमरे के बेड बॉक्स के एक तरफ इलेक्ट्रॉनिक स्केल के ऊपर रखे एक पारदर्शी पॉलीथिन लिफाफे में 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एएसपी संजीव भाटिया के अनुसार पुलिस ने सुमित और यश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अगली कार्रवाई के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें – Una News Today : बंगाणा के छोटू मोहम्मद नौकरी छोड़ कर रहे खेती, कमाई में बढ़ोतरी

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Kangra News Today : BSF के जवान की PGI चंडीगढ़ में इलाज़ के दौरान हुई मौ*त

Sun Oct 13 , 2024
Kangra News Today | उपमंडल बैजनाथ के गांव चकोल बेहाडू मझेरना निवासी BSF जवान विजय कुमार (48) का PGI चंडीगढ़ में उपचार के दौरान निधन हो गया। इस अपरिहार्य क्षति से उनका परिवार और गांव स्तब्ध है। विजय कुमार बीएसएफ में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 1996 […]
Kangra News Today: BSF jawan died during treatment at PGI Chandigarh

You May Like