Una News Today | जिला ऊना में एक नई समस्या का सामना करना पद रहा है। सवारियों को लेने के लिए निजी बसें ऊना बस अड्डे के बाहर खड़ी रहती हैं। इसके चलते बस अड्डे के बाहर यातायात बाधित रहता है और गाडी चलाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या पर स्थानीय पुलिस या प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। Una News Today लेकिन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बस अड्डे के मुख्य द्वार के पास पुलिस सहायता डेस्क भी स्थापित किया गया है। इसके बावजूद इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
चंडीगढ़-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर रोज हजारों की संख्या में वाहन चलते हैं। इसके अलावा ISBT ऊना से भी हर रोज कई बसें निकलती हैं। मौजूदा हालात के चलते बस संचालक सवारियों को लेने के लिए बस अड्डे से अपनी गाडी को हटाने के बाद उन्हें विभिन्न स्थानों पर पार्क कर देते हैं। यह प्रक्रिया ऊना बस अड्डे से शुरू होकर रोटरी चौक से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर समाप्त होती है। पुलिस ने बस चालकों को कई बार चेतावनी दी है, लेकिन वे नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Himachal News Today : राज्य में ऊपरी क्षेत्रों में आज भी बर्फबारी के आसार, इस दिन तक रहेगा मौसम खराब
ऐसे में बस अड्डे के बाहर हर समय किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं पैदल चलने वालों के लिए भी परेशानी बनी रहती है। बस अड्डे के बाहर की जगह को कानून के अनुसार No-Parking क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके बावजूद बसें अभी भी वहां खड़ी रहती हैं। निजी बस चालक अक्सर चलती बसों में भी यात्रियों को बैठाने का प्रयास करते हैं, जिससे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है।
जिला ऊना के पुलिस अधीक्षक ” राकेश सिंह ” ने कहा की ये मामला मेरे ध्यान में आया है और इसे ठीक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को कड़े निर्देश दिए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here
One thought on “Una News Today : बस अड्डे के बाहर पैदा हुआ हादसे का खतरा, बजह जान कर रह जाएंगे हैरान”
Comments are closed.