Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News Today : छात्रों के मॉडलों ने मचाई धूम - सेंट डीआर स्कूल

Hindustan Reality
6 Oct 2024 8:46 AM IST
Una News Today: Students models created a stir - St. DR School
x

Una News Today | सेंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट के विद्यार्थियों ने शनिवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी के लिए रचनात्मकता और कल्पना का उपयोग करते हुए बनाए गए मॉडलों से अपने शिक्षकों को चकित कर दिया। कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दो सौ चित्र और पेंटिंग प्रदर्शित कीं, जबकि […]

Una News Today | सेंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट के विद्यार्थियों ने शनिवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी के लिए रचनात्मकता और कल्पना का उपयोग करते हुए बनाए गए मॉडलों से अपने शिक्षकों को चकित कर दिया। कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दो सौ चित्र और पेंटिंग प्रदर्शित कीं, जबकि विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने पच्चीस परियोजनाएं प्रस्तुत कीं।

वाणिज्य प्रदर्शनी के दौरान सात परियोजनाओं को काफी सराहना मिली। Una News Today सेंट डीआर पब्लिक स्कूल को शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करता है और उनके गुणात्मक विकास को प्राथमिकता देता है। विद्यार्थी यह प्रदर्शित कर सकते थे कि वे कैसे सोचते हैं। इसके समर्थन में आयोजित प्रदर्शन ने विद्यार्थियों के उत्साह को प्रदर्शित किया।

ये भी पढ़ें - Hamirpur News : 100 मीटर रेस में सचिन ने मारी बाजी, 1500 मीटर में अंशुल का परचम लहराया

वैज्ञानिक प्रदर्शन में अपशिष्ट प्रबंधन और जल शोधन पर केंद्रित सात मॉडलों को प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान दिया गया, जबकि कला प्रदर्शनी में प्रत्येक कलाकार की उत्कृष्ट कृतियों को एक के बाद एक प्रदर्शित किया गया। कॉमर्स शो में सप्लाई चेन मैनेजमेंट, कॉमर्स सिटी और लॉ ऑफ डिमांड पर केंद्रित प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र रहे। स्कूल की प्रिंसिपल सरोज कमल शुक्ला के मुताबिक आधुनिक दुनिया में साक्षरता जितनी जरूरी है, व्यावहारिक ज्ञान भी उतना ही जरूरी है। विद्यार्थी के जीवन का अगला चरण 10+1 और 10+2 की नींव पर बनता है।

वैज्ञानिक प्रदर्शनी में बेहतरीन प्रोजेक्ट रहे सिमरन और ऋषि जसवाल का एसिड रेन, दिव्यांशु और महक का इलेक्ट्रो मैग्नेटिक ट्रेन, आदित्य का टेस्ला ऑयल, सनत, हेमांग का हाइड्रोलिक सिस्टम, नवदीप का वेस्ट मैनेजमेंट और सिमरन और सानिया का प्रदूषण कार्बन में तब्दील होना। स्कूल के विद्यार्थी विज्ञान शो में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रोजेक्ट दिखा चुके हैं। -एचडीएम

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए join करें हमारा Facebook PageClick Here

Next Story