Una News : शादी समारोह में DJ पर हुड़दंग मचाने से थाने में बितायी रात

Una News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक घटना सामने आयी है जहाँ, शराब के नशे में डीजे पर हमला कर हंगामा करने के कारण एक व्यक्ति मुसीबत में फंस गया। पुलिस की बात न मानने के कारण इस व्यक्ति को रात हवालात में गुजारनी पड़ी। सोमवार को एसडीएम के समक्ष पेश होने के बाद उसे जमानत दे दी गई तथा दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। रविवार को गगरेट उपमंडल के गांव में एक शादी समारोह में जब मेहमान नाच रहे थे, तब नशे में धुत एक व्यक्ति डीजे स्टेज पर चढ़ गया। वह नाच रहा था, तभी नशे में होने के कारण उसका आपा खो गया।

ये भी पढ़ेंUna News Today : छात्रों के मॉडलों ने मचाई धूम – सेंट डीआर स्कूल

काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो गगरेट पुलिस को सूचना दी गई। देर रात जब पुलिस शादी समारोह में पहुंची तो उन्होंने उस व्यक्ति को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। पुलिस ने उसे आसपास के क्षेत्र में शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। इसकी पुष्टि डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने की है।

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here 

Next Post

Himachal News Today : राज्य में ऊपरी क्षेत्रों में आज भी बर्फबारी के आसार, इस दिन तक रहेगा मौसम खराब

Wed Oct 9 , 2024
Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को पूरा दिन बादल छाए रहे। दोपहर बाद जिले में बारिश हुई। निचले मैदानी जिलों में मौसम एकदम अनुकूल रहा। दोपहर के बाद जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मौसम में बदलाव आया और पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हुई। Himachal News […]
Himachal News Today: There is a possibility of snowfall in the upper regions of the state even today, the weather will remain bad till this day

You May Like