Una News Today : बनने जा रहा 13.5 KM लम्बा फोरलेन बाईपास, जानिये पूरी खबर

Una News Today: 13.5 KM long four-lane bypass is going to be built, know the full news

Una News Today | जिला मुख्यालय ऊना में जल्द ही यातायात में उल्लेखनीय कमी आएगी। शहर के बीचोंबीच फ्लाईओवर के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ऊना में तीन सड़कों को जोड़ने और निर्बाध यातायात प्रवाह की गारंटी के लिए बाईपास बनाने के विचार की जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग ने इसके लिए सलाहकार नियुक्त करने और डीपीआर बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। Una News Today ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। फर्म पहले चरण में बाईपास की संभावनाओं की जांच करेगी। इसके अलावा, फोर-लेन बाईपास की डीपीआर बनाई जाएगी और इसका मार्ग निर्धारित किया जाएगा।

भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में 4 अक्टूबर को टेंडर प्रक्रिया शुरू की और बिड खोलने की तारीख 19 नवंबर तय की। दूसरे शब्दों में, यह फैसला अगले महीने किया जाएगा कि कौन सी कंसल्टेंसी यह टेंडर प्राप्त करेगी। मंत्रालय की निविदा में चंडीगढ़ हाईवे और घालूवाल को ऊना-धमांदारी रोड, डांगोली, पीजीआई सैटेलाइट सेंटर से जोड़ने वाले 13.5 किलोमीटर लंबे फोर-लेन बाईपास की योजना प्रस्तुत की गई है। मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग प्रस्ताव के तहत मेहतपुर और अंब के बीच चार लेन का राजमार्ग ऊना-हमीरपुर मार्ग से ऊना-तलाई-बेहडू एनएच से जोड़ा जाएगा।

इसके बाद यह झालरा-होशियारपुर चार लेन राजमार्ग से जुड़ जाएगा। इस बाईपास से सभी दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों को बिना किसी बाधा के आवागमन की सुविधा मिलेगी। Una News Today इसके चलते जालंधर और होशियारपुर से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ पंजाब से हिमाचल जाने वाली कारों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। हालांकि एनएच अधिकारियों ने माना कि टेंडर प्रक्रिया के जरिए कंसल्टेंट की नियुक्ति शुरू हो गई है। कंसल्टेंसी 13.5 किलोमीटर लंबे चार लेन के बाईपास के लिए डीपीआर जैसी अन्य प्रक्रियाएं पूरी करेगी और ऑनलाइन टेंडर मांगे गए हैं।

ये भी पढ़ें – Solan News Today : सेब का ट्रक परवाणु से लेकर फरार हुआ चालक यूपी में हुआ गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Hamirpur News Today : स्कूल गाडी ओवरलोड करने पर कटा 12000 का चालान, पढ़ें पूरी खबर

Sat Oct 19 , 2024
Hamirpur News Today | पुलिस थाना भोरंजी की पुलिस ने पांच निजी स्कूलों की कारों और बसों की जांच की। इस दौरान बच्चों से भरी एक स्कूल कार मिली। पुलिस ने इस पर तुरंत कार का 12 हजार रुपये का चालान काटा। थाना प्रभारी निर्मल सिंह के नेतृत्व में पुलिस […]
Hamirpur News Today: Challan of Rs 12000 issued for overloading school vehicle, read full news

You May Like

Breaking News