Solan News Today | पुलिस ने परवाणू मंडी से सेब से भरा ट्रक लेकर भागने वाले चालक को उत्तर प्रदेश में हिरासत में ले लिया है। चालक को कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच कर मामला दर्ज कर लिया है। पंजाब के मोहाली के जीरकपुर निवासी जसपाल सिंह ने 9 अक्टूबर को परवाणू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। Solan News Today उन्होंने बताया कि उन्होंने 1 अक्टूबर को परवाणू मंडी से 476 सेब के डिब्बे राउरकेला, ओडिशा पहुंचाने थे। ट्रक 9 अक्टूबर तक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा, जबकि इसके 5 अक्टूबर तक पहुंचना था ।
ट्रक के मालिक और चालक दोनों ने अपने फोन बंद कर लिए। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी चालक राजीव कुमार उर्फ राजू चौधरी जो गढ़वपुरम सेक्टर-1, दिल्ली रोड, मेरठ, उत्तर प्रदेश में रहता था, को पुलिस ने जांच के दौरान हिरासत में ले लिया। आरोपी के पिछले आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह के अनुसार आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है। मामले की अभी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – Kangra News Today : ज्वालामुखी मंदिर में स्लैब गिरने से बाल-बाल बचे श्रद्धालु
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here