Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Solan News Today : चूरा पोस्त, अफीम और चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार – नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Solan News Today: Two accused arrested with poppy husk, opium and hashish – big action against drugs

By: Hindustan Reality

Solan News Today ( दाड़लाघाट )| बागा में पुलिस ने कोकीन की खेप के सिलसिले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। बागा के नजदीक पुलिस ने यह कार्रवाई की। अपराधियों के पास 3 KG पोस्त की भूसी, 20 ग्राम अफीम और 54 ग्राम चरस बरामद हुई। Solan News Today पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें दो व्यक्तियों के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी, जो एक वाहन में पडियार की तरफ से मादक पदार्थ ले कर आ रहे थे।

मामले की जानकारी मिलने के बाद बागा पुलिस ने मारुति वैगनआर वाहन को रोका और मुमक चौक पर नाकाबंदी कर तलाशी ली, जिसमें 54 ग्राम चरस, 20 ग्राम अफीम और तीन किलोग्राम से अधिक पोस्त की भूसी बरामद हुई। होई (बेरल) गांव निवासी मनोहर लाल और सम्त्याड़ी (मंगल) गांव निवासी अनिल कुमार को मादक पदार्थ रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। हालांकि एसपी सोलन ने मामले की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोनों आरोपियों को अर्की की अदालत में पेश किया गया। वहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उनके अनुसार आरोपी अनिल कुमार के खिलाफ बरमाणा और बागा थाने में पहले से ही मारपीट का मामला दर्ज है। वहीं दूसरे आरोपी मनोहर लाल के खिलाफ दाड़लाघाट थाने में लकड़ी चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंKangra News Today : अश्लील वीडियो बनाकर 1.50 लाख रुपए की मांगी फिरौती, 2 महिलायें भी शामिल

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

अन्य खबरें

Related Posts