Kangra News | जिला कांगड़ा की प्रशासनिक भाजपा ने धर्मशाला के सर्किट हाउस में बैठक बुलाई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और कांगड़ा-चंबा भाजपा प्रभारी विपिन सिंह परमार के साथ भाजपा प्रदेश महासचिव त्रिलोक कपूर भी मौजूद रहे। बैठक में प्रशासनिक जिला कांगड़ा के नेताओं और तीनों जिलों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। Kangra News बैठक के दौरान 18 दिसंबर को सुक्खू सरकार को चुनौती देने की रणनीति बनाई गई। विभिन्न प्रबंधों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक पवन काजल, प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा, संजय शर्मा, विश्व चक्षु, सचिन शर्मा, देवेंद्र कोहली, अरुण कुमार कूका, रीता धीमान, संजय गुलेरिया, रमेश राणा समेत अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – Himachal Hindi News Today: Himachal High Court ने सरकार से 93 करोड़ रुपये की राशि का ब्यौरा पेश करने के निर्देश दिए