Site icon Hindustan Reality

Kangra News : आग लगने से 50 लाख का सामान हुआ राख, 1.20 लाख की नकदी भी जली

Kangra News: Goods worth 50 lakhs destroyed in fire, cash worth 1.20 lakhs also burnt

Kangra News | उपमंडल धीरा के बलोटा गांव में आग लगने से दो दुकानें, दो स्टोर और एक डाकघर जलकर राख हो गया। इन दुकानों के मालिक डाकघर में पोस्टमास्टर भी हैं। आग में दुकानदार का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, साथ ही अंदर रखी 1.20 लाख की नकदी भी जल गई। Kangra News आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बलोटा गांव में एक दुकान में आग लग गई। राकेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश ने अपनी सुपरमार्केट, कपड़े, स्टेशनरी, डाकघर और पिक्चर स्टेट मशीन की दुकान में आग लगा दी।

इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग के पहुंचने पर उन्होंने आग पर काबू पाया। दुकान मालिक राकेश कुमार का दावा है कि उनके प्रतिष्ठान में करीब 1.20 लाख रुपये का फर्नीचर और नकदी जलकर राख हो गई। इससे करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, करीब एक करोड़ की संपत्ति को बचा लिया गया। इस दौरान एक डाकघर, दो दुकानें और दो दुकानें जलकर राख हो गईं। आग से राकेश कुमार और उनके भाई अनिरुद्ध के निजी मकान भी खतरे में थे, लेकिन दमकल विभाग के आ जाने से वे बच गए।

आग लगने का पता चलते ही धीरा प्रशासन की ओर से तुरंत राहत पहुंचाई गई। Kangra News गांव के पोस्टमास्टर राकेश कुमार हैं। पीड़ित को धीरा के अधीक्षक अमित राणा और नायब तहसीलदार रोहित झालटा की ओर से दस हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी गई। धीरा थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें – Solan News : नशे करके गाडी चलाने वालों पर हुई कार्यवाही, कटे 218 चालान

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version