Site icon Hindustan Reality

Solan News : नशे करके गाडी चलाने वालों पर हुई कार्यवाही, कटे 218 चालान

Solan News: Action taken against drunk drivers, 218 challans issued

Solan News | पूरे प्रदेश में सोलन पुलिस ने राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ हर क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान में सराहनीय प्रदर्शन किया है। इसमें सोलन पुलिस ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। पुलिस की बदौलत अब जनता महज एक वर्ष में ही सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण में रह रही है। Solan News इसी के तहत जिला सोलन पुलिस ने 15 दिवसीय प्रदेशव्यापी अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सबसे सख्त रुख अपनाया है।

SP सोलन गौरव सिंह के अनुसार अन्य जिलों की तुलना में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई करते हुए जिला सोलन पुलिस ने इस अभियान के दौरान प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इस अभियान के दौरान जिला पुलिस ने कुल 218 चालान किए हैं। इनमें से 57 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में 133 चालकों के लाइसेंस संबंधित अधिकारियों द्वारा जबरन रद्द किए गए हैं।

जिला पुलिस अभी भी नशा तस्करों, चोरों, असामाजिक तत्वों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों से लड़ रही है। जिला पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है कि जनता सुरक्षित रहे और उनकी संपत्ति और जान की रक्षा हो।

ये भी पढ़ें – Una News : अजोली टोल नाके पर हुए सड़क हादसे का CCTV में सच सामने आया, इस वजह से केबिन में टकरायी थी गाडी

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version