Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Kangana Ranaut: कंगना रनौत का हाईकोर्ट में जवाब: मंडी लोकसभा चुनाव को चुनौती, जानिए पूरा मामला

Kangana Ranaut: Kangana Ranaut's reply in High Court: Challenge to Mandi Lok Sabha elections, know the whole matter

By: Hindustan Reality

Kangana Ranaut | हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सोमवार को अपना जवाब दाखिल किया। मामले की सुनवाई जस्टिस संदीप शर्मा ने की, जिन्होंने याचिकाकर्ता को कंगना के जवाब के जवाब में प्रतिवेदन दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह के बाद होने वाली है। Kangana Ranaut गौरतलब है कि याचिकाकर्ता लायक राम नेगी ने आरोप लगाया है कि मंडी में चुनाव अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए उनके नामांकन को गलत तरीके से खारिज कर दिया। नामांकन खारिज होने के बाद वे चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाए।

वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए नेगी ने अदालत से लोकसभा चुनाव को अमान्य करने का अनुरोध किया है। याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत को बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान आवेदक को सलाह दी गई थी कि सरकारी आवास के लिए संबंधित विभागों द्वारा जारी बिजली, पानी और टेलीफोन सेवाओं के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) अलग से जमा करना जरूरी है। याचिकाकर्ता को ये प्रमाण पत्र जमा करने के लिए अगले दिन तक का समय दिया गया था।

नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को होनी थी, लेकिन चुनाव अधिकारी ने अगले दिन प्रमाण पत्र स्वीकार करने से इनकार कर दिया। नतीजतन, याचिकाकर्ता मंडी संसदीय क्षेत्र में हुए लोकसभा चुनाव को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Himachal News Today: मंगलवार को ऊना से नहीं चलेगी हिमाचल एक्सप्रेस, सोमवार को दिल्ली से भी रही रद्द

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

अन्य खबरें

Related Posts