Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Himachal Weather News: हिमाचल में मौसम का बदला मिजाज, 11 से 17 जनवरी तक बर्फबारी और बारिश की संभावना

Hindustan Reality
11 Jan 2025 1:32 PM IST
Himachal Weather News: Weather changes in Himachal, possibility of snowfall and rain from 11 to 17 January
x

Himachal Weather News | हिमाचल प्रदेश में मौसम के हालात बदले हैं। शनिवार की प्रातः से ही जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में मौसम खराब हुआ है। अटल टनल, कोकसर और रोहतांग दर्रे के उत्तरी पोर्टल के नजदीक थोड़ी बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला और जिला कुल्लू में सुबह से […]

Himachal Weather News | हिमाचल प्रदेश में मौसम के हालात बदले हैं। शनिवार की प्रातः से ही जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में मौसम खराब हुआ है। अटल टनल, कोकसर और रोहतांग दर्रे के उत्तरी पोर्टल के नजदीक थोड़ी बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला और जिला कुल्लू में सुबह से ही आसमान ख्रराब है। बर्फबारी के बाद ऊँचे पर्वतीय इलाकों में ठंड और ज्यादा बढ़ गयी है। वीकेंड पर आये सैलानियों ने मौसम का आनंद उठाया। पर्यटकों ने अटल टनल का प्रयोग कर लाहौल स्पीति गए।

Himachal Latest News Today: कोठियों और गाड़ियों वाले होंगे BPL सूची से बाहर, सरकार के नए आदेश

अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना - Himachal Weather News

राजधानी शिमला में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 11 जनवरी को राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 12 जनवरी को राज्य के मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 13 से 15 जनवरी तक पूरे हिमाचल में मौसम सही रहने की संभावना है। 16 और 17 जनवरी को कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मैदानी जिलों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट है।

Himachal Crime News: शिमला में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़: पुलिस ने 80 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया

निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में अभी भी कई स्थानों पर कोहरा और शीतलहर चल रही है। शनिवार को भी इन इलाकों में शीतलहर जारी रही। 12 जनवरी के लिए भी येलो अलर्ट जारी रखा गया है। 13 से 15 जनवरी तक घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के समय लोग भारी ठंड के कारण घरों में ही रहे। साथ ही दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अलाव जलाना शुरू कर दिया। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने पूर्वानुमान बताया गया है।

Himachal News Today: हिमाचल में कारोबारी को मिला 2 अरब का बिजली बिल… उड़े गए होश, असली बिल कितना?

Himachal Weather News: किस स्थान पर सबसे कम तापमान है?

जिला शिमला में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री, सुंदरनगर में 4.6, कल्पा में 0.2, भुंतर में 1.6 डिग्री, धर्मशाला में 4.5, जिला ऊना में 4.4, नाहन में 7.9, पालमपुर में 2.0, मनाली में -0.9, मंडी में 5.2, बिलासपुर में 7.9, कांगड़ा में 5.4, जिला हमीरपुर में 6.2, दल्हाजी में 4.0, कुफरी में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 4.8, कुकुमसेरी -4.9, नारकंडा 3.1, भरमौर 4.7, सेउबाग 3.0, धौला कुआं 6.9, समदो -5.9, कसाईली 5.4, सराहन -10.1 और बजौरा 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story