Himachal Latest News Today | हिमाचल प्रदेश में एक ह*त्या का मामला सामने आया है। जिला कुल्लू में मणिकर्ण घाटी के रसोल में अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला को जान से मार दिया और उसके पति को घायल किया। यह घटना को मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को अंजाम दिया गया। मृतक महिला के पति को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया और महिला का शव कब्जे में लिया।
Himachal News Today: हिमाचल में कारोबारी को मिला 2 अरब का बिजली बिल… उड़े गए होश, असली बिल कितना?
इस मामले का अपराधी कौन है और कहाँ से है अभी तक नहीं पता चला है। Himachal Latest News Today इसके लिए पुलिस ने अपनी कार्यवाई शुरू कर दी है। इस घटना की जानकारी जैसे ही मणिकर्ण पुलिस को हुई तो थाना प्रभारी के साथ पूरी पुलिस टीम मोके पर पहुंची। इसके साथ फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
Himachal Breaking News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का दबाया गला, तीन बच्चों की है मां… आरोपी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना जिला कुल्लू के मणिकर्ण के गांव रशौल के पास हुई है। बुजुर्ग महिला एक चाय की दूकान चलाती थी जिसकी अपराधियों ने जान ले ली। महिला का नाम गंगा देवी था। महिला की हत्या करने के बाद अपराधियों ने उनके बुजुर्ग पति को भी जान से मरने की कोशिश की।
Himachal Crime: 16 साल की नाबालिक बनी माँ, आरोपी कोन…कोई नहीं जानता, पुलिस जांच शुरू
पुलिस ने मोके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिए और आगामी कार्यवाई शुरू की। फॉरेंसिक टीम भी अपनी कार्यवाई में जुटी हुई है। जिला कुल्लू के SP डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंदरन ने मामले की पुस्टि केते हुए कहा की अभी तक अपराधियों का पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।