Site icon Hindustan Reality

Himachal News Today: हिमाचल में कारोबारी को मिला 2 अरब का बिजली बिल… उड़े गए होश, असली बिल कितना?

Himachal News Today: A businessman in Himachal received an electricity bill of Rs 2 billion... was shocked, what is the actual bill?

Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक मामला सामने आया है जिसमे एक कर्मचारी 2 अरब से ज्यादा बिजली का बिल आया है। अमर उजाला के अनुसार हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के तहत गांव बेहड़वीं जट्टां में एक कारोबारी जो एक ईंटें बनाने वाली कम्पनी का मालिक है, उसे बिजली का बिल आया है जो 2 अरब से भी ज्यादा है। 2,10,42,08,405 रुपए का बिल देख कर कारोबारी के होश उड़ गए। कारोबारी का नाम ललित धीमान है।

Himachal Breaking News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का दबाया गला, तीन बच्चों की है मां… आरोपी गिरफ्तार

कारोबारी ने बिजली विभाग में की शिकायत – Himachal News Today

ललिय धीमान और उनके बेटे आशीष धीमान ने बताया की बिजली का इतना ज्यादा बिल देख कर वे हैरान हो गए। बिजली विभाग के कर्मचारी ने उन्हें 2 अरब का बिजली बिल दे दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने बिजली विभाग में कर दी है।

Himachal Crime: 16 साल की नाबालिक बनी माँ, आरोपी कोन…कोई नहीं जानता, पुलिस जांच शुरू

शिकायत के बाद आया असली बिल – Himachal News Today

ललित धीमान ने बिजली विभाग में बिजली बिल को लेकर शिकायत की तब उन्हें पता चला की ये एक तकनीकी कारण के चलते ये समस्या आयी है। अब उनका बिल 4047 रुपए आया है। भोरंज के SDO ने कहा की ये बिजली का बिल तकनीकी कारण से गलत आ गया था। अब बिजलीका बिल ठीक कर दिया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version