Site icon Hindustan Reality

Himachal Latest News Today: आरोपी ने बेचीं फर्जी डिग्रियां, 387 करोड़ की धोखाधड़ी, ED ने आरोपी की सम्पतियाँ की जब्त

Himachal Latest News Today: Accused sold fake degrees, fraud of Rs 387 crore, ED seized the properties of the accused

Himachal Latest News Today | हिमाचल प्रदेश में एक फर्जी डिग्री का मामला सामने आया है। राजधानी शिमला में मानव भर्ती यूनिवर्सिटी सोलन से जुडी फर्जी डिग्री मामले में परवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोपी अशोनी कंवर की सम्पतियों को जोड़ा है। ED ने करीब 5.80 करोड़ की सात अचल सम्पतियों को अटैच किया है। आरोपी की ये सम्पतियाँ अलग अलग राज्यों में हैं जैसे हिमाचल, दिल्ली और हरियाणा।

Himachal Weather News: हिमाचल में मौसम का बदला मिजाज, 11 से 17 जनवरी तक बर्फबारी और बारिश की संभावना

पुलिस द्वारा जांच में सामने आया है कि मानव भारती विश्व विद्यालय के अध्यक्ष अपराधी राजकुमार राणा ने अपने बेटे मनदीप राणा और पत्नी अशोनी कंवर के साथ मिलकर और बाकी साथियों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के नाम पर फर्जी डिग्रियां बेचीं हैं। ये करके अपराधियों ने करीब 387 करोड़ रुपए की कमाई करी।

Himachal News Today: हिमाचल में कारोबारी को मिला 2 अरब का बिजली बिल… उड़े गए होश, असली बिल कितना?

आरोपी भागे देश छोड़कर – Himachal Latest News Today

धोखादड़ी का पैसा कमाकर अपराधियों ने अपने नाम पर अलग-अलग राज्यों में सम्पतियाँ खरीदीं। ED ने अशोनी, राणा और मनदीप के साथ अन्य 14 आरोपियों और 2 अन्य के खिलाफ शिमला हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। 4 जनवरी 2025 को न्यायलय ने इस मामले में संज्ञान लिया। ED ने न्यायलय में बताया की आरोपियों के खिलाफ जब FIR दर्ज की गयी तब मनदीप और अशोनी भारत छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में ED ने इससे पहले भी करीब 191 करोड़ की सम्पति जब्त की थी। ये जब्त उन्होंने 29 जनवरी 2021 को की थी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version