Site icon Hindustan Reality

Himachal Crime News (शिमला): 80 साल के बुजुर्ग पर नाबालिग पोती के साथ दुष्क*र्म का आरोप, आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

Himachal Crime News (Shimla): 80-year-old man accused of raping minor granddaughter, accused absconding, police starts investigation

Himachal Crime News (शिमला) | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक निंदनीय घटना सामने आयी है। शिमला में एक बुजुर्ग जिसकी उम्र 80 वर्ष है उसने अपनी ही नाबालिक पोती के साथ शोषण किया है। Himachal Crime News आरोपी दादा ये दुष्कर्म करने के बाद फरार है। ये घटना शिमला के रोहड़ू के चिड़गांव क्षेत्र की है। मामले की शिकायत चिड़गांव पुलिस थाना में बेटे ने अपने पिता के खिलाफ की।

Himachal Murder News: मामा की हत्या कर फरार था आरोपी भांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये मारने की वजह

शिकायत में बेटे ने पुलिस को बताया कि ये घटना 15 दिसंबर की है। उसकी बेटी अपने दादा के साथ अकेली थी। बेटी अपने दादा के साथ खाना बनाने के लिए गयी। उसी दौरान उसके पिता ने नाबालिक पोती के साथ दुष्कर्म किया।

Himachal Murder News (कांगड़ा): हिमाचल में हत्या, बेटे ने ली अपनी माँ की जान, फरार बेटा हुआ गिरफ्तार

ये सब होने के बाद आरोपी ने बच्ची को धमकी दी कि किसी को कुछ भी इसके बारे बताया तो वह उसे जान से मार देगा। हिम्मत कर नाबालिक बच्ची ने अपने पिता को इस घटना के बारे में बताया जिसकी शिकायत पिता ने पुलिस स्टेशन में दी। पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है। नाबालिक बेटी कि मेडिकल जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही आरोपी पुलिस की कैद में होगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version