Site icon Hindustan Reality

Himachal Murder News: मामा की हत्या कर फरार था आरोपी भांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये मारने की वजह

Himachal Murder News: Accused nephew was absconding after killing his uncle, police arrested him, know the reason for killing

Himachal Murder News | कुछ दिन पहले नववर्ष कि पहली सुबह प्रदेश में एक घटना सामने आयी थी जिसमे एक भांजे ने अपने मामा जिनकी उम्र करीब 70 साल थी, उनकी हत्या कर फरार हो गया था। ये घटना प्रदेश के जिला सोलन की है। Himachal Murder News आरोपी के मामा निजी विद्यालय में संचालक के पद पर कार्यरत्त थे। आरोपी ने अपने मामा को कुल्हाड़ी की मदद से मार दिया था। अपराध करने के बाद आरोपी भाग गया था। पुलिस ने आरोपी भांजे को पंजाब के रूपनगर से गिरफ्तार कर लिया है।

Himachal Murder News (कांगड़ा): हिमाचल में हत्या, बेटे ने ली अपनी माँ की जान, फरार बेटा हुआ गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई है। सोलन जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने पत्रकारों के साथ वार्ता ने इस हत्याकांड की गहरी बातों को सामने लाया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पंजाब के रोपड़ (रूपनगर) में साहेबजादा जवाहर सिंह नगर से पकड़ा गया है। इसके साथ ही जिस हथ्यार से आरोपी ने अपने मामा को जान से मारा उसे भी घटना स्थल से बरामद किया गया है।

Himachal Latest News: प्रदेश में हुआ सड़क हादसा, गाडी खाई में गिरी, 1 की मौ*त और 3 की हालत गंभीर

सोलन के SP गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भांजा तेजेन्द्र सिंह 5-6 दिन पहले ही पाने मामा के पास आके रह रहा था। नववर्ष कि सुबह करीब करीब 8 बजे तक पुलिस को कुमारहट्टी में MMU अस्पताल से फ़ोन आया कि एक आदमी जिसकी हालत गंभीर है और घायल अवस्था में है, उसे अस्पताल लाया गया है। पुलिस के पहुंचने तक जीतेन्द्र सिंह कि मौत हो चुकी थी।

Himachal Crime News (बिलासपुर): चिट्टे के साथ पकड़े गए 2 आरोपी, 1 पुलिसकर्मी भी शामिल… खाकी वर्दी पर दाग

आरोपी भानजे ने खुद बनाया था वीडियो, WhatsApp पर भी करा था शेयर – Himachal Murder News

SP गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी ने अपनी वीडियो बनाकर खुद इस बात को कबूल किया था कि उसने अपने मां का कत्ल किया है और इसे शेयर भी किया था। ये वीडियो उसने अपने पकड़े जाने से पहली ही बनाया था। वीडियो को कई लोगों द्वारा आगे शेयर भी किया गया था।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version