Site icon Hindustan Reality

Chamba News: भरमौर के लाहल में पानी की समस्या – विधायक डॉ. जनक राज ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Chamba News: Water problem in Lahal of Bharmour - MLA Dr. Janak Raj reprimanded the officials

Chamba News | भरमौर के लाहल में पानी की समस्या को लेकर विधायक डॉ. जनक राज ने संबंधित विभाग के कर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश भी दिए। बुधवार को जब विधायक लाहल पहुंचे और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं तो उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। लोगों ने विधायक के समक्ष पानी की समस्या रखी। Chamba News लोगों ने उन्हें पानी की आपूर्ति न होने से होने वाली परेशानियों के बारे में भी बताया। इस संबंध में विधायक ने सबसे पहले विभागाध्यक्ष से संपर्क कर लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने जल्द समाधान के निर्देश भी दिए।

विधायक ने कहा कि अगर विभाग ने जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो वे इस मामले में कड़ी कार्रवाई भी कर सकते हैं। इस दौरान कई लोगों ने अपनी बीमारियों के इलाज के लिए विधायक के पास रिपोर्ट लेकर पहुंचे। उन्होंने रिपोर्ट पढ़ने के बाद उन लोगों को जरूरी चिकित्सकीय सलाह भी दी। विधायक डॉ. जनक राज लोगों से मिल रहे थे, तभी वे एक दुकान पर पहुंचे, जहां एक महिला ऊन से धागा बना रही थी। विधायक ने जब यह देखा तो उन्होंने महिला से धागे बनाने वाला लट्टू ले लिया और खुद लट्टू बनाने लगे। विधायक ने दावा किया कि यह उनकी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

ये भी पढ़ें – Solan News: बस में चढ़ते वक्त महिला की चेन कटी, आरोपी गिरफ्तार – जानिए कैसे हुआ खुलासा

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version