Bilaspur News Today: विदेश से निकाह के लिए नहीं मिली छुट्टी, ऑनलाइन किया निकाह

Bilaspur News Today: Leave was not granted for Nikah from abroad, Nikah was done online

Bilaspur News Today | छुट्टी न मिलने पर विदेश में काम करने वाले जिले के एक युवक ने ऑनलाइन निकाह किया। ऑनलाइन निकाह का यह मामला बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर-3 का है। मोहम्मद अदनान, मोहम्मद रफी का बेटा है। वह तुर्की में एक निजी कंपनी में काम करता है और रौड़ा सेक्टर-3 में रहता है। लड़की का परिवार मंडी जिले का है। Bilaspur News Today लड़की के दादा बीमार हैं। वह चाहते थे कि उनके रहते ही उनकी पोती की शादी हो जाए। लेकिन, लड़के को कंपनी से छुट्टी नहीं मिल पाई। इसके चलते दोनों परिवारों ने ऑनलाइन निकाह करने का फैसला किया।

मोहम्मद अदनान के चाचा अकरम मोहम्मद के मुताबिक, उनका भतीजा तुर्की में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। रविवार रात को उसका निकाह ऑनलाइन हुआ। इस मौके पर परिवार और रिश्तेदार दोनों ही मौजूद थे। एक तरफ दूल्हे ने ऑनलाइन निकाह कबूल किया। वहीं, दुल्हन ने दर्शकों के सामने निकाह कबूल किया। अकरम का दावा है कि यह जिले की पहली इंटरनेट शादी है। इस खास मौके पर जामा मस्जिद के सदर मोहम्मद हारून भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – Hamirpur News Today: मुख्यमंत्री सुक्खू ने बड़सर को दिए तोफे, खोला खज़ाना – जानें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Una News: किसानों के लिए विधायक विवेक शर्मा का बड़ा कदम, खुद खड़े होकर दिलाया गेहूं बीज

Tue Nov 5 , 2024
Una News | बंगाणा में गेहूं के बीज लेने के लिए किसानों का एक समूह एकत्र हुआ था। शोर सुनकर विधायक विवेक शर्मा खंड विकास भवन के कक्ष से निकले, जहां वे लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। करीब तीस मिनट तक विधायक किसानों के बीच खड़े रहे और किसानों […]
Una News: MLA Vivek Sharma took a big step for the farmers, he himself stood up and provided them wheat seeds

You May Like