Site icon Hindustan Reality

Bilaspur News Today: पंचायत प्रधान से ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, 8 लाख रुपए वसूले… जाने पूरा मामला

Bilaspur News Today: Panchayat Pradhan cheated in the name of trading, 8 lakh rupees extorted... know the whole matter

Bilaspur News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में धोखादड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में मंचायत प्रधान से कुछ ठगों ने 8 लाख रुपए का आर्थिक झोल किया है। पंचायत प्रधान ने इसकी शिकायत बिलासपुर के ASP शिव चौधरी को की। उन्होंने ASP को पत्र लिख कर भेजा और इस घटना में उन्हें न्याय की मांग की। प्रधान से पत्र में शिकायत लिखते हुए कहा की कुछ लोगों ने ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 8 लाख रुपए का झोल किया है।

Himachal Latest News Today: बर्फीले तूफान में फंसे 35 लोग, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन… पढ़ें पूरी ख़बर

आरोपियों कि पहचान और अपराध का तरीका – Bilaspur News Today

प्रधान ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे ट्रेडिंग से पैसा कमाने का तरीका बताकर उनसे पैसे को निवेश करने के लिए बोलै। आरोपियों कि बातों में आकर प्रधान से पैसों को निवेश कर डाला। अपराधियों ने पंचायत प्रधान कि खुद कि ID बनाने के स्थान पर धौलरा में रहने वाले किसी आदमी कि ID में पैसे दाल दिए। इसके बाद पैसे कहाँ गए और किसके पास गया कुछ पता नहीं चल पाया।

Shimla Latest News: राज्य सरकार का बड़ा कदम: शिमला से HPTDC कार्यालय धर्मशाला स्थानांतरित, कांगड़ा बनी पर्यटन राजधानी

पुलिस कि कार्यवाई और जनता की सतर्कता Bilaspur News Today

अपराधियों में 2 लोग शामिल हैं जिनमे से एक बिलासपुर के चम्पा पार्क के पास रहता है पर दूसरा धौलरा में रहने वाला है। प्रधान ने जब अपने पैसे उन लोगों से मांगे तो वे पैसों को लेकर बहाने बनाने लगे और आनाकानी करने लगे। ASP शिव चौधरी मामले कि पुष्टि कर रहे हैं  और उन्होंने कहा है कि जांच के करके अपराधी पर कार्यवाई होगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

 

Exit mobile version