Site icon Hindustan Reality

Shimla Latest News: राज्य सरकार का बड़ा कदम: शिमला से HPTDC कार्यालय धर्मशाला स्थानांतरित, कांगड़ा बनी पर्यटन राजधानी

Shimla Latest News: राज्य सरकार का बड़ा कदम: शिमला से HPTDC कार्यालय धर्मशाला स्थानांतरित, कांगड़ा बनी पर्यटन राजधानी

Shimla Latest News | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कार्यालय (HPTDC) को राजधानी शिमला से स्थानांतरित करके धर्मशाला में स्थापित करने का सोच रही है। Shimla Latest News CM सुक्खू ने समीक्षा बैठक में जिला काँगड़ा को हिमाचल कि पर्यटन राजधानी एलान/घोषित किया है। उनका यह मानना है कि उनका यह फैसला काँगड़ा कि पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देने में बहुत सहायता करेगा।

Himachal Weather News: राज्य में बिगड़ा मौसम का हाल, लाहौल स्पीति में बर्फबारी, जानिए मौसम की भविष्यवाणी

सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार और पर्यटन निगम के कर्मचारियों के प्रयासों से पर्यटन विभाग ने वर्ष 2023 – 2024 में 105 करोड़ रुपए का कारोबार प्राप्त किया है जो आज तक का सबसे अधिक है।

उनका कहना है कि प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग को आर्थिक तौर पर सम्पन्न बनाने के लिए हर सम्भव कोशिश करेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि होटलों के कमरों कि बुकिंग के लिए वे Make My Trip, Clear Trip आदि के साथ मिलजुल कर काम करें।

Himachal Accident News: प्रदेश में हुआ सड़क हादसा, पिकअप ट्रक गिरा खायी में… 2 की हुई मौ#त

प्रदेश में चलेंगे फ़ूड ट्रक और बनेगा फ्लाइंग डाइनिंग – Shimla Latest News

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पर्यटन विकास निगम के रेस्तरां की सेवाओं को  को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Swiggy और Zomato के जरिए अधिक ग्राहकों तक पहुंचाया जाए।

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने और भी विचार किये हैं जैसी कि अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए Food Truck चलाने और साथ ही मनाली में Flying Dining और ग्लास रेस्ट्रा को भी बनाने पर विचार करने कि बात की।

Shimla News Today: राजधानी शिमला में हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से ड्रग माफिया फरार, तलाश जारी

पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर खिलाने के भी निर्देश दिए। इससे पर्यटकों को आकर्षित करने में और मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री सुक्खू के साथ इस बैठक में पर्यटन विभाग के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली, प्रधान सचिव पर्यटन देवेश कुमार, विधायक सुदर्शन बब्लू, CM सुक्खू के सचिव राकेश कंवर, प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रबंधक निदेशक राजीव कुमार और विभाग के बाकी वरिष्ठ अधिकारी भी इस मीटिंग में थे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version