IPL 2025: GT vs DC: साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, टी-20 में अनोखा कीर्तिमान
दिल्ली के खिलाफ IPL शतक के साथ साई सुदर्शन ने टी-20 क्रिकेट में रचा ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक कोई नहीं बना पाया;
IPL 2025: गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा. उन्होंने 61 गेंदों पर 108 रन की नाबाद पारी खेली और शुभमन गिल के साथ 205 रनों की ओपनिंग साझेदारी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई. सुदर्शन ने टी-20 में अब तक कभी भी शून्य पर आउट नहीं होने का अनोखा रिकॉर्ड भी बना दिया है.
दिल्ली के खिलाफ मैच में सुदर्शन का तूफान
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में साई सुदर्शन ने अपने करियर का दूसरा शतक ठोका. उन्होंने 61 गेंदों पर 108 रन बनाकर यह शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल (93*) के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 205 रनों की विशाल साझेदारी की और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई.
IPL 2025: गुजरात टाइटंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा शतक
साई सुदर्शन अब गुजरात टाइटंस की ओर से IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ शुभमन गिल हैं, जिनके नाम फ्रेंचाइज़ी के लिए 4 शतक दर्ज हैं. साई के दोनों शतक GT के लिए ही आए हैं.
तीनों फॉर्मेट में दिखाया क्लास
सुदर्शन की बल्लेबाजी में वो सब गुण हैं जो एक बेहतरीन और भरोसेमंद बल्लेबाज में होने चाहिए. स्ट्राइक रोटेट करने की कला, पावर हिटिंग, स्थिरता और शानदार स्ट्राइक रेट – इन सबके साथ उन्होंने खुद को भविष्य का सितारा साबित किया है.
IPL 2025: IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
साई सुदर्शन ने इस सीजन यानी IPL 2025 में अब तक 12 मैचों में 617 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं. 55.36 की औसत से रन बनाकर वह इस सीजन के टॉप स्कोरर हैं. पूरे IPL करियर में उन्होंने 1,644 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं.
टी-20 में रिकॉर्ड ब्रेकर बने सुदर्शन
साई सुदर्शन अब टी-20 क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती 2000 रन बिना एक भी बार 'डक' पर आउट हुए बनाए हैं. उन्होंने अब तक 57 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें 56 पारियों में कुल 2129 रन बनाए हैं – और हैरानी की बात ये कि एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए.