MS Dhoni Retirement News: धोनी का बड़ा बयान: "मैं 42 साल का हूं, लेकिन अभी संन्यास का फैसला नहीं"

IPL 2025 में CSK की रोमांचक जीत के बाद बोले धोनी – "संन्यास का अभी कोई प्लान नहीं";

Update: 2025-05-08 07:14 GMT

MS Dhoni Retirement News: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद कहा कि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर जरूर हैं, लेकिन अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि सीजन के बाद अपने शरीर की स्थिति देखकर फैसला लेंगे।

धोनी ने संन्यास की अटकलों पर लगाई रोक

आईपीएल 2025 में बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हराकर लगातार चार हार के सिलसिले को खत्म किया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएस धोनी ने संन्यास की बातों पर कहा, “मैं 42 साल का हूं और लंबे समय से खेल रहा हूं। लोग नहीं जानते कि मेरा आखिरी मैच कब होगा, इसलिए वे मुझे खेलते देखने आते हैं।”

MS Dhoni Retirement News: संन्यास अभी नहीं, आगे सोचूंगा: धोनी

धोनी ने स्पष्ट किया कि वह इस सीजन के बाद कुछ भी तय नहीं कर रहे हैं। “आईपीएल के बाद मुझे 6-8 महीने मेहनत करनी होगी, तब देखूंगा कि शरीर दबाव झेल सकता है या नहीं। फिलहाल कोई फाइनल निर्णय नहीं लिया है।”

मैच में CSK की शानदार वापसी

KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए। रहाणे (48), रसेल (38) और मनीष पांडे (नाबाद 36) ने उपयोगी पारियां खेलीं। जवाब में CSK ने शुरुआत में 60 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस (52 रन, 25 गेंद) और शिवम दुबे (45 रन, 40 गेंद) की 67 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत दिला दी।

MS Dhoni Retirement News: धोनी ने दर्शकों का जताया आभार

मैच के बाद धोनी ने दर्शकों के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह वही प्यार है जो उन्हें सालों से मिलता आया है।

Tags:    

Similar News