Shopian security operation: शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं;

Update: 2025-05-13 09:00 GMT

Shopian security operation: जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं और शोपियां के जंगलों में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को घेर लिया था और अब तक मुठभेड़ जारी है। यह कार्रवाई शुकरू केलर क्षेत्र में आतंकियों के होने की सूचना पर की गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसे सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इन आतंकियों को लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ा जा रहा है और इनकी मौजूदगी के बारे में सुरक्षाबलों को पहले से सूचना मिल चुकी थी।

Shopian security operation: आतंकी शाहिद अहमद और पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान

इस मुठभेड़ में आतंकवादी शाहिद अहमद के होने की भी खबर है, जिनके बारे में जानकारी मिली है कि वह पाकिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर शोपियां में सक्रिय था। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दी मुंहतोड़ जवाब

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की गोलियों का माकूल जवाब दिया। इस मुठभेड़ के दौरान आतंकियों के छिपे होने की जगहों पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और छापेमारी की, जिससे यह मुठभेड़ और तेज हो गई।

Tags:    

Similar News