Solan Crime News: सोलन में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, चंबा निवासी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद युवती को देऊंघाट बुलाकर बनाए शारीरिक संबंध, आरोपी ने गर्भवती होने पर किया इनकार और फिर धमकाने लगा;
Solan Crime News: सोलन में एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और फिर ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत महिला थाना में दर्ज करवाई है। यह मामला पहले पंजाब के मटौर थाना में दर्ज हुआ था, जहां से जीरो एफआईआर के जरिए केस सोलन ट्रांसफर हुआ। पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चंबा जिले के मुकुल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती
पीड़िता के अनुसार, साल 2023 में उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से मुकुल से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और उन्होंने आपसी सहमति से शादी करने का निर्णय लिया। इसी विश्वास के चलते युवक ने उसे सोलन के देऊंघाट इलाके में स्थित अपने किराए के कमरे में मिलने बुलाया।
Solan Crime News: शादी का वादा और फिर धोखा
देऊंघाट में मुलाकात के दौरान युवक ने शादी का आश्वासन देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद, नवंबर 2024 में युवती गर्भवती हो गई। जब उसने यह जानकारी मुकुल को दी तो उसने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि वह उस बच्चे का पिता नहीं है। इसके बाद आरोपी ने उसे धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
गिरफ्तारी और जांच की पुष्टि
पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सोलन पुलिस ने आरोपी मुकुल को देऊंघाट से हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि केस की गंभीरता को देखते हुए जांच गहराई से की जा रही है।