Mandi News: सराज में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, मां-बेटे की मौत
हिमाचल के सराज क्षेत्र में कार हादसे में मां-बेटे की जान गई, पति गंभीर रूप से घायल;
Mandi News: हिमाचल प्रदेश के सराज क्षेत्र में एक कार दुर्घटना में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सोमवार सुबह मिहाच-राणाबाग मार्ग पर हुआ, जब कार सड़क से फिसलकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसा सोमवार सुबह का, देहरी की ओर जा रही थी कार
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक कार देहरी की ओर जा रही थी। मिहाच-राणाबाग सड़क पर रुड़ण गांव के पास यह वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
Mandi News: एक ही परिवार के तीन सदस्य सवार, मां-बेटे की मौत
कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। हादसे में मीना देवी (पत्नी बुधे राम) और उनका बेटा गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बुधे राम (पुत्र खुबू राम, निवासी हुरला भुंतर, जिला कुल्लू) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ग्रामीणों ने निभाई मानवता, घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को गाड़ागुसैनी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मीना देवी और गौरव को मृत घोषित कर दिया।
Mandi News: प्रशासन ने दी आर्थिक सहायता
नायब तहसीलदार छतरी महेश कुमार ने जानकारी दी कि पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
एसएचओ जंजैहली रामकृष्ण ने पुष्टि की कि यह दुर्घटना कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के कारण हुई है। घायल का इलाज कुल्लू अस्पताल में चल रहा है और पुलिस हादसे की जांच कर रही है।