Kullu News: कुल्लू में बस परिचालक को फर्जी केस दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट

साइबर ठगों ने भेजी फर्जी एफआईआर, मांगी 8200 रुपये की रिश्वत; कुल्लू पुलिस की मदद से बची जान;

Update: 2025-05-03 06:53 GMT

Kullu News: कुल्लू में एक निजी बस परिचालक को एक घंटे तक साइबर अपराधियों ने फर्जी एफआईआर और पुलिस कस्टडी का वीडियो दिखाकर डिजिटल अरेस्ट में रखा। ठगों ने 8200 रुपये की मांग की, लेकिन समय रहते कुल्लू साइबर सेल की मदद से वह ठगी से बच गया।

परिचालक को बना लिया शिकार, भेजी फर्जी एफआईआर

कुल्लू जिले के गड़सा निवासी महेंद्र, जो एक निजी बस में परिचालक का कार्य करते हैं, शुक्रवार सुबह करीब 8:55 बजे साइबर ठगी के जाल में फंसते-फंसते बचे। उन्हें पहले एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया और फिर फोन कॉल पर खुद को दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल का अधिकारी बताकर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी गई।

Kullu News: व्हाट्सएप पर भेजी गई फर्जी एफआईआर और वीडियो

ठगों ने व्हाट्सएप के माध्यम से महेंद्र को दिल्ली पुलिस के नाम से एक फर्जी एफआईआर की कॉपी और एक वीडियो भेजा, जिसमें किसी की पुलिस कस्टडी में गिरफ्तारी दिखाई गई थी। इससे महेंद्र घबरा गए और उनकी परेशानी और बढ़ गई जब उनसे केस खत्म करने के एवज में 8200 रुपये की मांग की गई।

पैसे के लिए भेजे गए अकाउंट नंबर और QR कोड

जब महेंद्र ने पैसे भेजने से इनकार किया और सर्वर डाउन होने की बात कही, तो साइबर ठगों ने दो बैंक खातों के नंबर भेजे और साथ ही QR कोड भी शेयर कर दिया। जब उन्होंने पैसे नहीं भेजे, तो उन्हें धमकाया गया कि अगर अभी पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें दो से ढाई लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं, यहां तक कि जमीन भी बेचनी पड़ सकती है।

Kullu News: पुलिस की मदद से मिला चैन

लगभग एक घंटे तक लगातार धमकी और मानसिक दबाव झेलने के बाद महेंद्र ने साहस जुटाकर कुल्लू साइबर सेल के कार्यालय पहुंचकर पूरा मामला बताया। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन नंबरों को ब्लॉक करवाया और महेंद्र को राहत दिलाई।

साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर भरोसा न करें। अगर कोई व्यक्ति पुलिस अधिकारी बनकर धमकाता है या पैसों की मांग करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग रहकर ही ऐसी ठगी से बचा जा सकता है।

Tags:    

Similar News