Kullu Breaking News: कुल्लू डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

वीपीएन नेटवर्क से भेजी गई धमकी भरी मेल, डीसी ऑफिस व कॉलेज को किया गया खाली;

Update: 2025-05-03 08:03 GMT

Kullu Breaking News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में डीसी ऑफिस और कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई की। ईमेल के जरिए मिली इस धमकी के बाद भवनों को खाली करवाया गया और जांच के लिए बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गई है।

कुल्लू डीसी कार्यालय और कॉलेज को खाली करवाया गया

हिमाचल प्रदेश में लगातार मिल रही बम धमकियों की कड़ी में अब कुल्लू का नाम भी जुड़ गया है। शुक्रवार दोपहर बाद डीसी कुल्लू की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें प्रशासनिक भवन को उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही प्रशासन ने डीसी कार्यालय और पास के कॉलेज को तुरंत खाली करवा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे परिसर की तलाशी ली।

Kullu Breaking News: प्रशासन ने बरती पूरी सतर्कता

हालांकि इससे पहले शिमला, मंडी और चंबा जिलों में भी इस प्रकार की धमकियां मिल चुकी हैं, जो बाद में फर्जी साबित हुईं। फिर भी कुल्लू प्रशासन ने किसी भी संभावित खतरे को नजरअंदाज न करते हुए पूरी एहतियात बरती। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने पुष्टि की कि धमकी डीसी की मेल पर आई थी और पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया है।

वीपीएन के जरिए भेजी जा रही हैं धमकी भरी ईमेल्स

राज्य भर में बम धमकी की ईमेल्स भेजे जाने के मामलों में साइबर एक्सपर्ट्स ने यह पाया है कि ये मेल्स विदेश से वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल कर भेजी जा रही हैं। अब तक मुख्य सचिवालय शिमला, मंडी और हमीरपुर सहित कई जिलों के डीसी कार्यालयों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

Kullu Breaking News: साइबर सेल कर रही जांच, IP एड्रेस किया जा रहा ट्रेस

सूत्रों के मुताबिक, राज्य की साइबर सेल इन ईमेल्स के आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि इस तरह की 300 से अधिक मेल्स देशभर में भेजी जा चुकी हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हैं।

बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड तैनात

कुल्लू में मिली धमकी के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को तैनात कर पूरे भवन की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ईमेल की तकनीकी जांच की जा रही है। इससे पहले शिमला में मिली धमकी तहव्वुर हुसैन राणा के नाम से भेजी गई थी, जिससे पूरे राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

Tags:    

Similar News