Himachal News: गगरेट में पकड़े गए तरनतारन के तीन तस्कर, कार से 121 ग्राम चिट्टा बरामद

पाकिस्तान से हिमाचल में हेरोइन पहुंचाने की साजिश नाकाम, एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई;

Update: 2025-05-03 08:14 GMT

Himachal News: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने पंजाब के तरनतारन जिले के तीन नशा तस्करों को हिमाचल के गगरेट क्षेत्र में दबोचा। इनके कब्जे से 121.80 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ है जिसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये आंकी गई है। यह खेप संभवतः पाकिस्तान से आई थी और हिमाचल लाने के लिए HP नंबर प्लेट वाली कार का इस्तेमाल किया गया था।

पाकिस्तान से हिमाचल लाने की फिराक में थे तस्कर

हिमाचल-पंजाब सीमा पर तस्करी की गतिविधियों को रोकने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर गगरेट क्षेत्र में तीन तस्करों को 121.80 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक यह नशीला पदार्थ पाकिस्तान से आया था और हिमाचल में खपाने की योजना थी।

Himachal News: गुप्त सूचना के आधार पर दबिश, रंगे हाथ पकड़े गए तस्कर

एएनटीएफ नार्दन रेंज कांगड़ा के एएसपी राजिंद्र जसवाल के नेतृत्व में एएसआई सुरेश कुमार, एएसआई विकास अरोड़ा और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने पंजाब-हिमाचल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी थी। शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि अंबोटा-शिवबाड़ी मार्ग पर एक संदिग्ध कार खड़ी है। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर कार में मौजूद तीन तस्करों को धर दबोचा।

बरामद की गई खेप, तस्करों की पहचान हुई

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पवन कुमार (निवासी नूरड़ी अड्डा, तरनतारन), हरि सिंह और हरसिमरन जोत (दोनों निवासी पलासोर, तरनतारन) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 121.80 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गगरेट थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Himachal News: हिमाचल को निशाना बना रहे पंजाब के सीमावर्ती तस्कर

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान से आने वाले नशे की खेप को हिमाचल तक पहुंचाने के लिए पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के तस्कर सक्रिय हैं। वे हिमाचल नंबर प्लेट लगी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि जांच एजेंसियों को गुमराह किया जा सके।

Tags:    

Similar News