Hamirpur News: पश्चिम बंगाल के युवक ने हिमाचल में की आत्महत्या, वीडियो कॉल पर कहा- अलविदा
शराब के नशे में परिजनों से वीडियो कॉल कर बताई आत्महत्या की बात, बेटी के भागने से था सदमे में;
Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के भोरंज क्षेत्र में एक प्रवासी युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने मौत से पहले शराब पी और पश्चिम बंगाल में रह रहे परिवार को वीडियो कॉल कर अलविदा कहा। मृतक अपनी बेटी के भाग जाने से मानसिक रूप से आहत था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
परिवार को किया आखिरी वीडियो कॉल, फिर जान दे दी
हमीरपुर जिले के भोरंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लदरौर में एक प्रवासी श्रमिक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी श्रीकांत के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ महीनों से लदरौर में रहकर एक ज्वेलरी की दुकान में काम कर रहा था।
Hamirpur News: बेटी के भागने से था परेशान, शराब पीकर लिया खौफनाक फैसला
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले श्रीकांत की बेटी पश्चिम बंगाल से घर छोड़कर चली गई थी। इस घटना से श्रीकांत काफी सदमे में था। बीते दिन उसने शराब का सेवन किया और फिर अपने परिवार को वीडियो कॉल किया। कॉल के दौरान उसने परिजनों से कहा कि वह अब और नहीं जीना चाहता और कुछ ही देर में आत्महत्या करने वाला है।
पुलिस को पहुंचने में हुई देर, नहीं बची जान
वीडियो कॉल के बाद परिजनों ने तत्काल पश्चिम बंगाल से लदरौर में रहने वाले परिचितों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंचे, श्रीकांत अपनी जीवनलीला समाप्त कर चुका था। पुलिस को उसका शव कमरे के पंखे से लटका मिला।
Hamirpur News: सुसाइड नोट नहीं मिला, जांच जारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने पुष्टि की कि मौत फंदे से लटकने के कारण हुई है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।