Dharamshala News: चलती गाड़ी से कूदीं युवतियां, HP Government वाहन ड्राइवर पर आरोप
धर्मशाला में दो युवतियों ने अपनी सुरक्षा के लिए चलती गाड़ी से लगाई छलांग, HP गवर्नमेंट लिखी बोलेरो पर लगा संदेह;
Dharamshala News: धर्मशाला में आईपीएल मैचों के दौरान सख्त सुरक्षा के बावजूद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मध्य प्रदेश से आई दो युवतियां एक अजनबी बोलेरो वाहन से लिफ्ट लेने के बाद उस समय घबरा गईं जब ड्राइवर ने उनकी मंजिल पर गाड़ी रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दी। जान बचाने के लिए दोनों युवतियों ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। गाड़ी पर "HP Government" लिखा होने की जानकारी सामने आई है।
संदिग्ध वाहन में बैठना पड़ा महंगा
धर्मशाला घूमने आईं मध्य प्रदेश की दो युवतियों ने देर रात एक बोलेरो गाड़ी से लिफ्ट ली। कोतवाली बाजार के पास पहुंचने पर जब उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा, तो उसने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। घबराई युवतियों ने चलती गाड़ी से कूदने का जोखिम उठाया।
Dharamshala News: चश्मदीदों ने दी जानकारी, गाड़ी पर था "HP Government"
रात करीब 10 बजे की इस घटना को विनोद रसोई के प्रबंधक ने देखा। स्थानीय लोगों ने पुष्टि की कि जिस गाड़ी से दोनों युवतियां कूदीं, उस पर HP Government लिखा हुआ था। इसके बाद व्यापार मंडल ने उन्हें तुरंत जोनल अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि युवतियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। संदिग्ध गाड़ी और ड्राइवर की पहचान के लिए इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Dharamshala News: व्यापार मंडल ने की रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग
कोतवाली बाजार व्यापार मंडल के महासचिव शेखर रॉय समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और मामले की सख्ती से जांच करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।