Hindustan Reality

Wednesday, 17 September, 2025

Hamirpur News Today : सूबेदार मेजर राज कुमार का हुआ निधन, पिछले कुछ समय से थे बीमार – पढ़ें पूरी खबर

Hamirpur News Today: Subedar Major Raj Kumar passed away, was ill for some time

By: Hindustan Reality

Hamirpur News Today | उपमंडल की सकरोह पंचायत के जम्मू सेक्टर 11 सिग्नल कोर में सेवारत सूबेदार मेजर राज कुमार (47) का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही गांव व आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से उनके गृहनगर सकरोह ले जाया गया, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। Hamirpur News Today बता दें कि सूबेदार मेजर का गुरुवार सुबह नौ बजे जम्मू में कुछ दिनों से बीमार रहने के बाद निधन हो गया। 1998 में भर्ती होने के बाद उन्होंने 26 साल भारतीय सेना में बिताए।

उनके निधन की खबर मिलते ही उनके गांव व आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम से ही लोग मृतक को श्रद्धांजलि देने व उनके अंतिम दर्शन के लिए जुटने लगे थे। दिवंगत सूबेदार मेजर के दो बेटे व पत्नी ही जीवित बचे हैं। दोनों बेटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। इस मोके पर समाजसेवी संजीव शर्मा, कमल नयन, बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल सहित आसपास के गांवों से हजारों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें – Kangra News : बैजनाथ के NSG स्क्वाड्रन कमांडर कमल ने कबाड़ से तैयार किया हैलीकॉप्टर, देखें अद्भुत इनोवेशन!

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

अन्य खबरें

Related Posts