Kullu News Today : आज होगा नगर परिषद अध्यक्ष का बड़ा फैसला: जानिए कौन बनेगा नई उम्मीद का चेहरा!

Kullu News Today: City Council President will make a big decision today: Know who will become the face of new hope!

Kullu News Today | नगर परिषद मनाली में डेढ़ महीने से चल रही राजनीतिक उठापटक शनिवार को समाप्त हो जाएगी। सुबह 11 बजे नगर परिषद सभागार में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। अब अध्यक्ष चुनने के लिए बहुमत का इस्तेमाल किया जाएगा। नगर परिषद की अध्यक्षता भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक चमन कपूर ने की। Kullu News Today कांग्रेस समर्थित सुनीता शर्मा, भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष मनोज लारजे, पार्षद चंद्र पदन और कल्पना ठाकुर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद चमन को पद से हटा दिया गया।

25 सितंबर को हुई बैठक में अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद से यह पद रिक्त है। 24 अक्टूबर को चुनाव के लिए निर्धारित बैठक में कोरम की कमी के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया। अब अध्यक्ष पद का चुनाव शनिवार को होगा। अब कोरम की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है। नियमों के अनुसार अब बहुमत ही चुनाव का परिणाम तय करेगा। एसडीएम रमन कुमार शर्मा के अनुसार अध्यक्ष पद का चुनाव शनिवार को होना है।

ये भी पढ़ें – Hamirpur News Today : सूबेदार मेजर राज कुमार का हुआ निधन, पिछले कुछ समय से थे बीमार – पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Una News : जेपी नड्डा से दिल्ली में मिले विधायक सतपाल सत्ती और विक्रम सिंह, जानिये क्या हुआ बात

Sun Oct 27 , 2024
Una News | ऊना सदर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की तथा जिले की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से पीजीआई सैटेलाइट सेंटर तथा बनाए […]
Una News: MLA Satpal Satti and Vikram Singh met JP Nadda in Delhi, know what happened

You May Like