Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Bilaspur News Today: श्री नैना देवी में भारी बारिश से श्रद्धालुओं को परेशानी, तेज़ ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

Bilaspur News Today | हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बने विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में बीते दो दिनों से भारी बारिश जारी है। इस सर्दी के मौसम में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु इस कड़ाके की ठंड का मजा ले रहे हैं । Bilaspur News Today इसी बीच भारी बारिश और कोहरे के कारण आये श्रद्धालुओं को परेशानी परेशानी का सामने भी करने पड़ रहा है। इस बात से आप हालात का पता लगा सकते हैं की दिन के समय में भी वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें – Una News Today: हिमाचल के मेहतपुर टोल नाके पर प्रदर्शन, नंगल निवासियों ने की टोल छूट की मांग

इतनी भारी बारिश के चलने के बाद भी हिमाचल,पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचते रहे। तेज़ बारिश में पंजाब से आए श्रद्धालु रेनक ओढ़कर मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगे नजर आए। दो दिनों की बारिश के बाद श्री नैना देवी जी में ठंड और भी ज्यादा हो गयी है और तापमान काफी ठंडा हो गया है। कुछ दुकानदार जैसे की शीशपाल, अजय कुमार और सम्मी के अनुसार बारिश के कारण ठंड और बढ़ गई है। वहीं, कारोबार में भी दिक्कत आ रही है। उन्हें लगातार दुकानों से सामान लाना-ले जाना पड़ता है, इसलिए उनका सारा समय इसी काम में बीत जाता है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts