Una News Today: हिमाचल के मेहतपुर टोल नाके पर प्रदर्शन, नंगल निवासियों ने की टोल छूट की मांग

Una News Today: Demonstration at Mehatpur toll post in Himachal, Nangal residents demanded toll exemption

Una News Today | जिला ऊना में पंजाब-हिमाचल सीमा यानि कि मेहतपुर टोल स्टेशन पर नंगल विकास मोर्चा ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने मांग की कि हिमाचल के नागरिकों की तरह मेहतपुर टोल पोस्ट से नंगल नगर परिषद के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को भी कम दरों पर टोल पास दिए जाएं। Una News Today एडवोकेट निशांत गुप्ता के नेतृत्व में नंगल विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने करीब 30 मिनट तक सड़क बंद कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नंगल की सीमा से सटे ऊना जिले के मेहतपुर कस्बे में स्थित हिमाचल प्रदेश के टोल पोस्ट से नंगल के निवासियों को राहत देने की मांग की।

ये भी पढ़ें – Himachal News Today: शिमला विंटर कार्निवल हुआ बंद, 1 जनवरी तक नहीं होगा कोई जश्न… पढ़ें पूरी ख़बर

ये प्रदर्शन एडवोकेट निशांत गुप्ता के नेतृत्व में हुआ। उनका कहना है कि हिमाचल आबकारी विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग 503 पर टोल स्टेशन स्थापित किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग की धारा 5 व 8 के अनुसार देश में किसी भी राज्य सरकार द्वारा टोल वसूलने से पहले केंद्र सरकार की मंजूरी लेनी होती है। हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार या हिमाचल आबकारी विभाग के पास ऐसी कोई भी मंजूरी नहीं है। यह टोल नाका हिमाचल प्रदेश के आबकारी विभाग ने हिमाचल प्रदेश टोल टैक्स 1975 के अंतर्गत स्थापित किया है।

यह अधिनियम विभाग को केवल राज्य राजमार्गों पर टोल नाका लगाने का अधिकार ही देता है। उनके अनुसार, हमारी मांग है कि नगर परिषद नंगल के पांच किलोमीटर के इलाके में रहने वाले नंगल निवासियों को कम कीमतों पर पास दिए जाएं, जैसा कि हिमाचल प्रदेश के निवासियों के लिए किया जाता है, जिनके पास कई दुसरे राज्यों के वाहन हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Bilaspur News Today: श्री नैना देवी में भारी बारिश से श्रद्धालुओं को परेशानी, तेज़ ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

Sun Dec 29 , 2024
Bilaspur News Today | हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बने विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में बीते दो दिनों से भारी बारिश जारी है। इस सर्दी के मौसम में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु इस कड़ाके की ठंड […]
Bilaspur News Today: Heavy rain in Shri Naina Devi caused trouble to the devotees, severe cold and fog increased difficulties

You May Like

Breaking News