Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Himachal Murder News (कांगड़ा): हिमाचल में हत्या, बेटे ने ली अपनी माँ की जान, फरार बेटा हुआ गिरफ्तार

Himachal Murder News (कांगड़ा) | हिमाचल प्रदेश में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। जिला काँगड़ा में एक बेटे ने अपनी माँ की जान ले ली। माँ का कतल करने के बाद बेटा फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला देहरा क्षेत्र के अंतर्गत रानीताल का है। गांव का नाम बांध है। मामले की जांच पुलिस द्वारा कठोरता से की जा रही है।

Himachal News Today: शिमला-धर्मशाला हाईवे पर जमीन विवाद, हाईवे पर डाली गई मिट्टी और पत्थर, हाईवे बन गया वन-वे

क्या रहा कतल का असली कारण, शव भेज दिया पोस्टमॉर्टम के लिए – Himachal Murder News

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मुन्नी देवी है और उनकी उम्र करीब 65 वर्ष है। मुन्नी देवी बरेली में पिछले 20 वर्षों से अपने बेटे नेकपाल और बहु के साथ रह रही थी। घटना की रात मुन्नी देवी अपनी बेटी के पास आयी हुई थीं जो ज्वालामुखी रोड पर है। नेकपाल नशे की हालत में वहां पहुंचता है और अपनी माँ यानी की मुन्नी देवी को वापिस अपने घर रानीताल ले जाता है।

Himachal Weather News: राज्य के इन क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी, भारी बारिश का अलर्ट, जाने ताज़ा अपडेट्स

अगली सुबह मुन्नी देवी मृत अवस्था में पायी गयीं। माँ के गले पर निशान थे। मुन्नी देवी का कतल कर नेकपाल, उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर वहां से भाग गया थे। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुन्नी देवी के शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच में पता चला है की बेटे ने गला घोंटकर अपनी माँ की हत्या की।

Himachal Govt. Job: कृषि विभाग में 65 पदों पर आवेदन शुरू, सैलरी ₹48,700 से ₹1,54,300 तक

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts