Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश में एक घटना सामने आयी है जिसमे शिमला से धर्मशाला जाने वाले नेशनल हाईवे पर मंगरोट में राजनकांत शर्मा ने मिटटी और पत्थर फेंककर रास्ता आधा कर दिया। ये मिटटी और पत्थर लगभग 3 घंटे तक हाईवे पर रहे और हाईवे वन-वे रहा। Himachal News Today मोके पर पुलिस के साथ लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। मामले को ठंडा किया गया। राजस्व विभाग ने राजनकांत शर्मा को ये वादा किया है की 15 जनवरी तक जमीन की निशानदेही करवाएंगे। आपको बता दें की राजनकांत शर्मा की जमीन नेशनल हाईवे में आती है।
Himachal Weather News: राज्य के इन क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी, भारी बारिश का अलर्ट, जाने ताज़ा अपडेट्स
इसके लिए उन्होंने कई विभागों के चककर भी काटे लेकिन उन्हें कहीं भी कोई सहायता नहीं मिली। कुछ समय पूर्व, राजस्व विभाग के अधिकारीयों ने भी यह निरीक्षण किया था और पाया था की राजनकांत की जमीन हाईवे के अंदर है।
Himachal Govt. Job: कृषि विभाग में 65 पदों पर आवेदन शुरू, सैलरी ₹48,700 से ₹1,54,300 तक
कहीं भी राहत न मिलने के बाद राजनकांत ने प्रशाशन को पत्र भेजा जिसमे लिखा था कि उनकी जमीन का कब्जा उन्हें दिया जाए, अगर 7 दिन के अंदर मुझे मेरी जमीन में कब्जा नहीं मिला तो में स्वयं अपनी जमीन पर कब्जा करूंगा। ये पत्र उन्होंने 24 दिसंबर को भेजा था। वहीं, किसी भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गयी। इसी के चलते विवश होकर राजनकांत को खुद अपनी जमीन पर कब्जा करना पड़ा।
Himachal Latest News Today: एक परिवार बेहोशी की हालत में मिला, चंडीगढ़ PGI रेफर – जानिए पूरी खबर
राजनकांत ने कहा कि नेशनल हाईवे के साथ ही उनकी माँ कि 15 बिस्वा जमीन है लेकिन 12 बिस्वा जमीन पर लोक निर्माण विभाग ने अपना कब्जा करके रखा हुआ है। उन्होंने कई बार विभाग से इसके बारे में बात कि लेकिन कोई भी प्रक्रिया नहीं हुई। उन्होंने विभाग से इस समस्या का पक्का समाधान निकालने का आग्रह किया।