
California Cold Case Solved: 48 साल बाद सुलझा मर्डर केस, सिगरेट डिब्बे से मिला था सबूत

California Cold Case Solved: करीब 48 साल पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को अब एक सिगरेट के डिब्बे पर मिले अंगूठे के निशान से हत्यारे का सुराग मिला। आरोपी को ओहायो से गिरफ्तार किया गया है।
हत्या के 48 साल बाद मिला सुराग
1977 में सैन होजे, कैलिफोर्निया में 22 वर्षीय जीनेट राल्स्टन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। अब, चार दशकों से ज्यादा वक्त बाद, पुलिस ने सिगरेट के पैकेट पर मिले अंगूठे के निशान से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
California Cold Case Solved: सिगरेट के डिब्बे से खुला मर्डर मिस्ट्री का राज
जीनेट की हत्या की जांच लंबे समय तक ठप रही। लेकिन हाल ही में जब पुराने साक्ष्यों की फिर से जांच की गई, तो सिगरेट के डिब्बे पर मिले थंबप्रिंट को FBI के आधुनिक सिस्टम में चेक किया गया। यह निशान विली यूजीन सिम्स नामक व्यक्ति से मेल खा गया।
DNA टेस्ट ने दी पुष्टि, आरोपी गिरफ्तार
थंबप्रिंट मिलने के बाद पुलिस ने ओहायो में रह रहे सिम्स से DNA सैंपल लिया। यह DNA जीनेट के नाखूनों और गला घोंटने के लिए इस्तेमाल की गई शर्ट से मिले DNA से मैच कर गया। इसके बाद 69 वर्षीय सिम्स को ओहायो से गिरफ्तार कर लिया गया।
California Cold Case Solved: क्या हुआ था 1 फरवरी 1977 को?
जीनेट राल्स्टन की लाश सैन होजे के एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के कारपोर्ट में उनकी फॉक्सवैगन बीटल कार की पिछली सीट पर मिली थी। जांच में पता चला कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई थी और उनके साथ यौन हिंसा की आशंका जताई गई थी।
आर्मी में तैनात था आरोपी
हत्या के समय विली यूजीन सिम्स आर्मी प्राइवेट के रूप में सैन होजे से लगभग 109 किलोमीटर दूर एक सैन्य बेस पर तैनात था। इसके अगले ही साल 1978 में वह एक अन्य हत्या की कोशिश के केस में दोषी पाया गया था और उसे 4 साल की सजा हुई थी।
California Cold Case Solved: मां की मौत के बाद बेटे का दर्द
जीनेट के बेटे एलन राल्स्टन, जो उस समय केवल 6 साल के थे, ने कहा कि उन्हें राहत मिली है कि किसी ने उनकी मां के केस को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा, “मैं खुश हूं कि किसी ने इसे भुलाया नहीं। अब उम्मीद है कि मेरी मां को न्याय मिलेगा।”
फॉरेंसिक टेक्नोलॉजी ने फिर किया कमाल
सांता क्लारा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेफ रोसेन ने कहा, “फॉरेंसिक साइंस लगातार उन्नत हो रही है और अपराधी कानून के शिकंजे में आ रहे हैं। चाहे लोग भूल जाएं, लेकिन कानून नहीं भूलता।”
Chavi Sharma
Chavi Sharma is a senior content writer at Hindustan Reality with over 13 years of experience in content creation, blogging, and digital storytelling. Passionate about accurate and impactful journalism, she now brings her expertise to news writing — covering the latest updates from Himachal Pradesh with clarity and responsibility.