Una News Today | जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन सिंह द्वारा 21 वंचित महिलाओं की शादी के लिए कुल 5 लाख 15 हजार रुपये के चेक सौंपे गए। शुक्रवार को अपने पंजोआ कार्यालय में विधायक ने माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के माध्यम से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए उक्त सहायता राशि के चेक बांटे। Una News Today विधायक सुदर्शन सिंह ने कहा की राज्य प्रशासन स्थानीय जरूरतमंद व गरीब परिवारों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। कांग्रेस सरकार ने मात्र 20 महीने के कार्यकाल में ही गरीब परिवारों को करोड़ों रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
ये भी पढ़ें – Himachal News Today : सुखु सरकार की बड़ी राहत, शादी का कार्ड दिखाकर ले सकेंगे सस्ता डिपो का सामान
वहीं, माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर न्यास गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में मदद के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करता है। उन्होंने कहा की बेटियों की शादी में दी जाने वाली धनराशि 15 हजार रुपये को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। इस अवसर पर उप प्रधान ठठल रोहित बाली, पोलिया पुरोहिता की प्रधान मंजू चौधरी, पूर्व प्रधान ज्ञान चंद, मास्टर बलवीर सिंह, राजेश कुमार, अनिल तक्खी, तथा ब्लॉक कांग्रेस चिंतपूर्णी के अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here