Hindustan Reality

Sunday, 31 August, 2025

Una News Today : कुछ शरारती लोगों ने चडोली स्कूल की रेलिंग तोड़ी, मामला दर्ज

Una News Today: Some miscreants broke the railing of Chadoli school, case registered

By: Hindustan Reality

Una News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलमेहड़ा और राजकीय माध्यमिक स्कूल चड़ोली को मिला दिया गया था । इसकी वजह ये थी की इन् विद्यालयों में बच्चों की संख्या बहुत कम थी। बीती रात अज्ञात लोगों  ने स्कूल की छत की ईंटों की रेलिंग तोड़कर नष्ट कर दी। अपराधियों ने पाइप और लोहे की रॉड झाड़ियों में फेंक दी। Una News Today ग्राम पंचायत देहर के पंचायत सदस्य चरणजी ने बताया कि उन्हें प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ओम प्रकाश ने सूचना दी थी।

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल को फोन कर विद्यालय को हुए नुकसान की सूचना दी। उनके साथ प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल और प्रवक्ता सुनील संधू भी मौके पर पहुंचे और विद्यालय को हुए नुकसान का जायजा लिया तथा बंगाणा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने कहा की विद्यार्थियों की संख्या कम होने के कारण राजकीय माध्यमिक विद्यालय चड़ोली और राजकीय तलमेहड़ा स्कूल को मिला दिया गया है।

इस संबंध में पुलिस थाना बंगाणा में शिकायत दर्ज करि गयी है। हालांकि पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान यदि आरोपी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – Himachal Health News : नशे से मुक्ति पाने का सफल तरीका, 3500 युवा हुए ठीक – जानिये क्या है ये तरीका

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

अन्य खबरें

Related Posts