Una News Today | अंडर-14 वर्ग के लिए जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने वाली लाहौल-स्पीति क्रिकेट टीम के लिए चयन ट्रायल 15 दिसंबर को ढालपुर खेल मैदान में होने वाले हैं। इसमें सिर्फ 1 सितंबर 2010 या उसके बाद जन्मे युवाओं को भाग लेना है। Una News Today सभी खिलाडियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्कूल प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र और पासपोर्ट आकार का फोटो प्रस्तुत करना होगा। लाहौल-स्पीति क्रिकेट एडहॉक कमेटी के सदस्य दीपक जसपा ने कहा की ट्रायल में बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लें।
Next Post
Himachal Hindi News Today: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने CM पर कसा तंज, बोले - घर में नहीं है दाने, CM चले भुनाने
Thu Dec 12 , 2024