Una News Today: चंडीगढ़-धर्मशाला मार्ग पर शनिवार रात भारी जाम, यातायात पुलिस ने किया प्रबंधन

Una News: Dam worth Rs 75 lakh on Jwar-Maslana Khad: Farmers did not get water even after 10 years

Una News Today | शनिवार रात को शहर में चंडीगढ़-धर्मशाला मार्ग पर काफी देर तक जाम लगा रहा। वाहनों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी होने के कारण यातायात पुलिस को भी जाम से निजात दिलाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। Una News Today शनिवार रात को शहर में जाम की स्थिति शाम पांच बजे से ही बन गई। जाम की स्थिति अगले दो घंटे तक बनी रही। जाम के कारण ISBT से लेकर रोटरी चौक और शहीद भगत सिंह चौक तक वाहनों की लाइन लग गई।

रविवार को अवकाश होने के कारण अन्य राज्यों और स्थानों से आए लोग शनिवार को घर चले जाते हैं। इस कारण शनिवार रात को NH पर वाहनों की संख्या काफी अधिक रही। चंडीगढ़ और अंब की ओर जाने वाले वाहनों को जाम में फंसने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के अनुसार शाम को शहर में जाम की स्थिति बन गई। यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – NIT Hamirpur News: 14 विभागों में 127 PHD सीटों की घोषणा, आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

Next Post

Una News Today: 18 वर्ष के युवाओं के लिए विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान: तहसीलदार कुलताज सिंह ने किए बूथों का निरीक्षण

Sun Nov 24 , 2024
Una News Today | 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवाओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत शनिवार को तहसीलदार कुलताज सिंह व टीम द्वारा दो बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार निर्देश […]
Una News Today: Special voter registration campaign for 18 year old youth: Tehsildar Kultaj Singh inspected the booths

You May Like