Una News Today: 547 गाड़ियों का हुआ चालान, 1.72 लाख रुपए जुर्माना हुआ इकट्ठा

Una News Today: 547 vehicles were challaned, 1.72 lakh rupees fine was collected

Una News Today | जिला पुलिस ने खनन पर रोक लगाई, साथ ही पांच वाहनों का चालान भी किया। इस दौरान 35 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 547 वाहनों पर कार्रवाई की गई। चालकों से कुल 1.72 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर एक व्यक्ति का धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत 100 रुपये का चालान किया गया । Una News Today पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के अनुसार पुलिस टीमें दिन-रात ड्यूटी पर हैं। गश्त का उद्देश्य अवैध गतिविधियों को रोकना है। उन्होंने युवाओं को वाहन चलाने के नियमों का पालन करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें – Mandi News Today: चरस के साथ पकड़े गए आरोपी का पुलिस रिमांड बढ़ा: जानिए पूरी खबर

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

Next Post

Kullu News Today: सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती के लिए इंटरव्यू, जानें चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा कितना वेतन

Sat Nov 23 , 2024
Kullu News Today | 150 सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर की नियुक्ति के लिए बिलासपुर स्थित कंपनी कैंपस इंटरव्यू ले रही है। शुक्रवार को कुल्लू स्थित जिला रोजगार कार्यालय में हुए कैंपस इंटरव्यू में अभ्यर्थी समय पर नहीं पहुंच पाए। साक्षात्कार के लिए दो आवेदक आए थे। इनमें से एक का […]
Kullu News Today: Interview for recruitment of security guard and supervisor, know how much salary the selected candidates will get

You May Like