Hindustan Reality

Monday, 01 September, 2025

Una News Today: HRTC सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर पेंशन और चिकित्सा बिल भुगतान नहीं, दिवाली रही फीकी

Una News Today: HRTC retired employees not paid pension and medical bills on time, Diwali was dull

By: Hindustan Reality

Una News Today | प्रदेश सरकार ने 28 अक्तूबर को परिवहन निगम के कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वेतन व पेंशन के साथ डीए बढ़ोतरी देने का संकल्प लिया था। लेकिन अभी तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिली है। Una News Today वीरवार को पुराने बस स्टैंड परिसर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक के दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन ऊना के अध्यक्ष किशोरी लाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की दिवाली भी इसी तरह फीकी रही, क्योंकि उन्हें पेंशन नहीं मिली।

इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों के मेडिकल बिलों के 9 करोड़ रुपये दो किस्तों में देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक बिल पूरे नहीं हुए हैं। इस अवसर पर सहदेव सिंह, सतपाल शर्मा, सुभाष चंद, रमेश जसवाल, सतीश कुमार, बलबीर सिंह, वीर सिंह, रामचंद, रामनाथ, जगदीश चंद, बलदेव सिंह, मालिकयात सिंह, हेमराज व जगदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today: बीजेपी के मंडलाध्यक्ष ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अवैध व्यापार करने का लगाया आरोप, किए खुलासे – जानिये क्या कहा

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

अन्य खबरें

Related Posts