Site icon Hindustan Reality

Una News Today: चलती गाडी का टायर फटने से साइकिल सवार आया चपेट में, हुआ घायल

Una News Today: BJP program in Una on Indian Constitution Day, leaders remembered Dr. Ambedkar

Una News Today | ऊना के बसाल में चलती कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रही साइकिल से टकरा गई। इस दुर्घटना में साइकिल सवार 58 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है। टक्कर में कार में सवार तीन अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसपी ऊना राकेश सिंह के अनुसार यह घटना मंगलवार देर रात की है।

शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद नवविवाहित जोड़ा घर लौट रहा थी, तभी बसाल में कार का टायर फट गया। इस टक्कर में लोअर बसाल निवासी बुजुर्ग प्रेम चंद साइकिल चलाते समय घायल हो गए। सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं हुई। Una News Today लोअर बसाल निवासी बुजुर्ग प्रेम चंद के साथ ही बसदेहड़ा निवासी अनुराग, रितिका और परागपुर निवासी मीनाक्षी भी घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today: बिलासपुर कॉलेज कबड्डी टीम ने फिर मारी बाजी, तीसरी बार हासिल करी जीत

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version