Una News Today : डिपुओं से गायब है दाल और चावल का कोटा, ये क्या हुआ त्योहारों में – जानिये

Una News

Una News Today | ऊना के कई सरकारी डिपुओं में त्योहारी सीजन में चावल और दालों का कोटा गायब है। पिछले कुछ दिनों में राशन कार्ड धारकों ने राशन डिपुओं के कई चक्कर लगाए हैं। कई राशन डिपुओं में पीएच और कई अन्य राशन कार्ड धारकों को चावल, उड़द और चने की दाल की भारी कमी के कारण जरूरी मात्रा में चावल नहीं मिल पा रहा है। Una News Today जिले में राशन कार्ड धारकों की कुल संख्या करीब 1.40 लाख है। इसके चलते ऊना ब्लॉक के कई राशन डिपुओं में चावल का कोटा पूरा नहीं हो पाया है।

इसके अलावा व्रत आदि के दिनों में ग्राहकों को बाजार से चावल खरीदना पड़ता है। आजकल। हालांकि दिवाली के दौरान भी ग्राहकों को यही हालात देखने को मिल रहे हैं। हालांकि जिला खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का दावा है कि इस महीने के अंत तक ग्राहकों को चावल भेज दिया जाएगा। उनका यह भी कहना है कि दाल और अन्य वस्तुओं का कोटा अगले महीने की नई राशन सप्लाई में बैकलॉग के साथ शामिल कर दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को राशन मिलने की संभावना बढ़ गई है। ग्राहक मनीता, नरेश कुमार, राजीव व अन्य ने बताया कि इस बार उन्हें डिपो से चावल व दाल नहीं मिली है।

सिविल सप्लाई ने 1500 क्विंटल स्टॉक मंगवाया है। ऊना ब्लॉक में केवल 20 डिपो में ही चावल की आपूर्ति नहीं है, लेकिन कुछ दिनों में स्थिति बदल जाएगी। इसके अलावा उड़द व चने की दाल के लिए भी ऑर्डर दिए गए हैं। अगर ग्राहक किसी कारण से इस महीने आपूर्ति नहीं प्राप्त कर पाते हैं तो उन्हें अगले महीने के लिए दोगुना कोटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें – Chamba News: भरमौर की पंचायतों में रोजगार मेले लगाने के मिले निर्देश

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Kangra News Today : फोरलेन प्रोजेक्ट में हैंडपंप हटाने का विरोध: स्थानीय लोग सड़क पर उतरे

Mon Oct 28 , 2024
Kangra News Today | नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड 7 में हैंडपंप हटाने आए निर्माण कर्मियों को पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के कारण विरोध का सामना करना पड़ा। पुराना हैंडपंप हटाने से पहले उन्होंने नया हैंडपंप लगाने की मांग की। पार्षद एवं उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया के नेतृत्व में पार्षद राजीव पटियाल, […]
Kangra News Today: Protest against removal of hand pumps in four lane project: Local people took to the streets

You May Like